
खानपुर। थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। यह सनसनीखेज घटना उचौरी गांव के मलदहिया बगीचे में घटी, जहां अज्ञात हमलावरों ने अनुराग सिंह (17) पुत्र संजय सिंह और अमन चौहान पुत्र जयप्रकाश चौहान की निर्मम हत्या कर दी।
मृतक अनुराग सिंह के चाचा शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, अनुराग अपने मित्र अमन के पास मिलने गया था। लगभग 11:30 बजे परिवार को फोन पर सूचना मिली कि दोनों को सरेआम गोली मार दी गई है। सूचना मिलते ही परिवार वाले घटनास्थल पहुंचे, जहां पहले से भारी भीड़ जमा थी और दोनों युवकों के शव पड़े हुए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, उचौरी गांव के साहिल उर्फ बिल्लू (पुत्र गुड्डू), मेराज (पुत्र कासिम) और अंकित सोनकर (पुत्र पिंटू सोनकर) सहित कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। आरोपियों ने न सिर्फ अनुराग और अमन पर गोलियां चलाईं, बल्कि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों पर भी फायरिंग करते हुए हवा में असलहा लहराते हुए फरार हो गए। इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष खानपुर से मुकदमा दर्ज कर उचित न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस जांच में जुटी
थानाध्यक्ष खानपुर ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस हत्याकांड ने जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाती है।