जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के बडे़सर नहर पुलिया के पास शनिवार की शाम करीब 8 बजे आई आंधी में एक कार चालक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिसमें से पुलिस ने किसी तरह से दो लोगों को बचाया। कार अभी भी नहर में ही है।
जानकारी के अनुसार चंदौली से मऊ जा रहे सेंट्रो कार सवार आंधी में फंस गये और तेज आंधी के कारण कार चालक अनियंत्रित हो कर चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल से निकली मुख्य नहर में गिर गई। जिसमें दो कार सवार फंस गये। आस पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय ने दो कार सवारों को सहकुशल करीब 9 बजे बाहर निकाला। वही कार अभी भी नहर में ही है। इस संबंध में चौकी प्रभारी अमित पाण्डेय ने बताया कि समीर फारुकी(35) और तस्लीम(30) निवासीगण चंदौली मऊ जा रहे थे और बारिश और तेज हवा के बीच फंस कर अनियंत्रित होकर वाहन सहित नहर में चले गये। जिसे ग्रामीणों कि सहायता से सकुशल बचा लिया गया है। वाहन को भी जल्द निकाल लिया जाएगा।