जमानियां । नगर के कस्बा बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए खंड शिक्षा कार्यालय को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए शनिवार को एक वाटर कूलर और प्यूरीफायर भेंट किया। इसका विधिवत उद्घाटन बैंक के गाजीपुर क्षेत्रीय कार्यालय के उप क्षेत्र प्रमुख आशीष कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र पटेल की उपस्थिति में फीता काटकर किया।
उद्घाटन के अवसर पर आशीष कुमार ने कहा कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना मानव सेवा का सबसे बड़ा कार्य है, क्योंकि जल ही जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाने और जनसुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में इम्पावर हेर प्रोजेक्ट की संचालक एवं वरिष्ठ प्रबंधक कृति श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक महिलाओं के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए पिछले तीन वर्षों से विशेष अभियान चला रहा है। इसके तहत महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ समाज की विभिन्न आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाता है। इस अवसर पर सतर्कता अधिकारी रितेश कुमार, विपणन अधिकारी विवेक तिवारी, प्रबंधक मयंक सिंह, भारती कुमारी, संध्या दत्ता, शिक्षक मिथलेश सिंह, मुकेश कुमार, गोरखनाथ, हरिहर सहित कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने बैंक की इस पहल की सराहना की और इसे समाजहित में एक सराहनीय कदम बताया।
सामाजिक उत्तरदायित्व और बैंकिंग सेवाएं
इस कार्यक्रम ने समाज में बैंकिंग संस्थानों की भूमिका और उनके सामाजिक दायित्वों पर भी प्रकाश डाला। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की यह पहल आमजन और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को शुद्ध जल की सुविधा उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगी।