जमानियाँ (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धुस्का में बुधवार की देर रात एक मकान के कमरे में अज्ञात अराजक तत्वों ने रोशनदान के द्वारा ज्वलनशीन सामग्री फेक दिये। जिससे कमरे में रखा कपड़ा, बेड़ सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार देर रात अज्ञात अराजक तत्वों ने उमाशंकर गुप्ता के मकान के एक कमरे में रोशनदान के द्वारा ज्वलनशीन सामग्री फेंक दिये। जिससे कमरे में आग लग गई। परिजन छत्त पर सोये हुये थे। भोर में कमरे से उठते धुएँ को देख परिजन घबड़ा गये और आनन फानन में नीचे आकर कमरा खोले तो होश उड़ गये। कमरे में मौजूद कपड़ा, बेड़ सहित अन्य समान धू-धू कर जल रहे थे। आस पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन कमरे में रखा गया सारा सामान जलकर कर राख हो गया। पीड़ित उमाशंकर गुप्ता ने अभईपुर चौकी पर लिखित तहरीर दी। चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि घटना संज्ञान में है जॉच की जा रही है।