अज्ञात वाहन के टक्कर से स्ट्रीट लाइट नहर में

अज्ञात वाहन के टक्कर से स्ट्रीट लाइट नहर में

जमानियां। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर सहित आस पास क्षेत्र के लोगो को लाभ पहुचने के लिये नहर के किनारे किनारे स्ट्रीट लाइट लगवाई गयी थी जिसको शनिवार की सुबह साढ़े पाँच बजे के करीब अज्ञात गाड़ी से एक स्ट्रीट लाइट को धक्का लग गया। धक्का इतना तेज लगा कि पैरापेट भी टूट गया व स्ट्रीट लाइट पोल सहित नहर में जा गिरा।

संयोग ही था कि उसी समय बिजली कट गई और कोई घटना नही घटी। वही वाहन वाला मौके से फरार हो गया। लोगो ने इसकी सूचना नपा अध्यक्ष एहशान जफर को दिया। सूचना मिलने के बाद चेयरमैन ने अपने बिजली कर्मचारियों को आदेशित किया कि तत्काल मौके पर जाकर पानी मे गिरे एलईडी बल्ब व पोल को सही कराया जाय। ताकि उस पोल की वजह से दूसरी स्ट्रीट लाइट को जलने में कोई परेशानी न हो व किसी के साथ कोई दुर्घटना न घट सके। सूचना पाकर विजली कर्मचारियों ने सुबह ही बिजली के तार का कनेक्शन काट दिया व पानी मे गिरे पोल से स्ट्रीट लाइट से बल्ब निकाल कर अपने साथ लेते गये व पोल को निकलवाकर उसको सही से गड़वाने के लिए प्रयास करने लगे। बताते चले कि चक्काबांध स्थित गंगा घाटों पर जाने वाले सड़क मार्ग बड़ेसर मोड़ से चक्काबांध व डिगरी पुलिया से होते हुवे चक्काबांध को जाने वाले सड़क पर नगर सहित क्षेत्र के लोगो को आने जाने में रात्रि हो या फिर भोर में टहलने वालो के सुविधा को देखते हुवे पैरापेट के बीच मे सैकड़ो लाइट लगवाई थी। जिसका भोर में टहलने वाले सैकड़ो महिला पुरुष बुजुर्ग व नौजवान लाभ उठा रहे है। वही नगर के वीरेंद्र कुमार, मनोज गुप्ता, राजकुमार खरवार, आलोक जायसवाल, रणविजय यादव, शंकर शर्मा, अनिल निषाद, कुंदन निगम आदि का कहना है कि वर्तमान समय मे चक्काबांध रमणीय स्थल के रूप में विख्यात होता जा रहा है। यदि सरकार ने चक्काबाध की तरफ सुंदरता को बढ़ाने के लिए थोड़ा भी ध्यान दे दिया तो चक्काबाध किसी पिकनिक स्पॉट से कम नजर नही आयेगा। जो क्षेत्र के लोगो के लिए अच्छा रहेगा।