गाजीपुर।, यातायात माह के समापन का कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह के अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी एमपी सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि जब भी आप लोग गाड़ी चलाते हैं तो ड्राइवरी लाइसेंस अवश्य साथ में रखें और हमेशा हेलमेट पहन कर ही वाहन चलायें व चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व वाहन के कागजात अवश्य लेकर चलें तथा यातायात नियमो का पालन करे। उन्होनें कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार परिवहन
द्वारा सभी कार्य अब ऑनलाइन हो गया है। अब बिचौलियों के बीच नही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिंदगी से ही जीवन है और जीवन अनमोल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक डा0ओमप्रकाश सिंह ने उपस्थित लोगो से कहा कि यातायात के क्षेत्र में आप लोग पुलिसकर्मियों का सहयोग करें। वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करते हुए यातायात संकेतो का प्रयोग करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेल तथा चार पहिया वाहने चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। इस मौके पर जिलाधिकारी एवं
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित 131 लोगो को निःशुल्क हेलमेट वितरित किया गया। कार्यक्रम में आशुतोष त्रिपाठी ने कहाकि यातायात माह प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में मनाया जाता और इस माह मे लोगो यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होने कहा कि आज हमे यह सोचने की जरूरत है कि यातायात माह मनाने की जरूरत क्यो पड़ती है पुलिस इस माह के दौरान जो भी कार्यवाही करती है वो हमारी ही सुरक्षा हेतु की जाती है। इस यातायात माह के दौरान जनपद में कुल 11 हजार बिना हेलमेट,4500 बिना सीट बेल्ट के लोगो का चालान किया गया। जबकि 18000 हजार पम्पलेट जन जागरूकता हेतु बांटा गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला,बालकृष्ण ,कमलेश तिवारी, निलेश यादव, राजेश यादव, राकेश अग्रवाल प्रिंस,शकील अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियोंं का यातायात प्रभारी प्रवीण यादव ने आभार प्रकट किया।