उसियां ने मुकाबला जबकि दर्शकों का दिल सोनपा ने जीता

उसियां ने मुकाबला  जबकि दर्शकों का दिल सोनपा ने जीता

सुहवल । मैंच उसियां ने जबकि दर्शकों का दिल सोनपा ने जीता । स्थानीय गाँव के इण्टर कालेज के प्रागंण में आजाद स्पोर्टिंग क्लब सुहवल के तत्वावधान में आयोजित 47 वीं अन्तर्राज्यीय स्व गणेश राय एवं प्रभुनारायण राय / भुल्लन राय मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता के शुक्रवार की शाम खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उसियां ने सोनपा( बिहार)को 1 – 0 से पराजित कर फाइनल में शानदार तरीके से प्रवेश कर लिया ।

इस प्रतिष्ठापरक प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने के रोमांच के बीच मुकाबले के शुरू से ही दोनों ही टीमों के मध्य काफी काटें का मुकाबला देखने को मिला, सोनपा बिहार ने अपने कलात्मक खेल की बदौलत दर्शकों में काफी रोमांच पैदा कर दिया, मध्यान्तर से पहले दोनों ही टीमों को कई शानदार अवसर मिले लेकिन भाग्य ने किसी भी टीम का साथ नहीं दिया, मध्यान्तर से पहले अधिकतर समय तक गेंद सोनपा के खिलाडियों के इर्द-गिर्द ही रहा, मध्यान्तर होने तक दोनों ही टीमें गोलरहित रही ।इसके उपरांत शुरू हुए मुकाबले में भी काफी काटें का मूंछ देखने को मिला, मैंच के 85 वें मिनट में उसियां के शाहिद ने शानदार गोल कर टीम को 1 – 0 की बढत दिला दी, मैंच में वापसी के लिए सोनपा ने जोर लगया लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया, इस तरह उसियां ने मैच समाप्ति तक स्कोर बरकरार रख मुकाबला जीतने के साथ ही शान से फाइनल में प्रवेश कर लिया ।इस अवसर पर मदन यादव, पूूूूर्व ग्राम प्रधान आदित्यनाराण राय,दयाशंकर पांडेय ,प्रफुल्लचन्द्र राय,जब्बार खां, रजनीश राय,पिंटू, मनीष राय,संत कुमार राय, दयाशंकर, विकास राय,प्रधानाचार्य हरेन्द्र प्रसाद सिंह, रघुनाथ, दिनेश यादव,रमेश आदि मौजूद रहे ।मुकाबले में निर्णायक बृजेश मिश्रा जबकि कमेंट्री की भूमिका सुरेन्द्रनाथ राय ने निभाई ।