शौचालय निर्माण में अनियमित्ता को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत

शौचालय निर्माण में अनियमित्ता को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत

जमानियां। क्षेत्र के बड़ेसर ग्राम सभा के चक्का बांध गांव स्थित गंगा घाट के किनारे बनाये जा रहे सामुदायिक शौचालय में अनियमितता को लेकर गांव के लोगों ने बुधवार को खंड विकास अधिकारी से शिकायत की।

गांव के हरीकेश गिरी आरोप है कि सामुदायिक शौचालय निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। कहा कि निर्माण में तीन नंबर का ईटा लगाया जा रहा है और नीव भी मानक के अनुरूप नहीं बनायी गयी है। श्री गिरी का कहना है कि शौचालाय निर्माण को लेकर लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौन साधे हुए है। यह सामुदायिक शौचालय गंगा तट एवं मंदिर के पास स्थित है। जो स्नानार्थीयों और मंदिर पर आने वाले श्रधालूओं को ध्यान में रख कर बनवाया जा रहा है । लेकिन निर्माण कार्य में अनियमितता के कारण शौचालय कि मियाद कम ही नजर आ रही है। उनका कहना है कि इसकी जांच कर नियमानुसार शौचालय का निर्माण होना चाहिए। उनका कहना है कि उनके द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की गयी है लेकिन अधिकारी द्वारा आनन फानन में दिया गया जवाब बेतुका है। जिसकी पुनः शिकायत की गयी है। इस संबंध में बीडीओं हरीनरायन का कहना है कि यदि अनियमितता बरती जा रही है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जितेश कुमार‚ मिन्टू गिरी‚ मंजित कुमार‚ प्रेम तिवारी‚ सीता बिन्द‚ अक्षय कुमार बिन्द‚ विनोद‚ राजेश्वर आदि मौजूद रहे।