ट्रांसफार्मर के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ट्रांसफार्मर के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गहमर। स्थानीय तहसील मुख्यालय के भदौरा बस स्टैंड पर लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 15 दिनों से जल जाने के कारण संबंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। कई बार अधिकारियों कर्मचारियों को शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को राकेश सिंह पिंटू के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

भदौरा बस स्टैंड के पास व्यापारियों एवं स्थानीय निवासियों के बिजली आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे अगल-बगल के 50 घरों सहित 100 से अधिक दुकानें चलती हैं लेकिन बीते 15 दिनों से ऊपर ट्रांसफार्मर जलने के कारण संबंधित क्षेत्र की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। जिससे लोग भीषण गर्मी एवं उमस के कारण परेशान हैं। रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने समाजसेवी राकेश सिंह पिंटू के नेतृत्व में विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।आरोप लगाया कि संबंधित लाइनमैन अधिकारियों द्वारा अपने मनमर्जी एवं रोजाना के पॉकेट खर्च के नाम पर वसूली की जाती है और मरम्मत के नाम पर टेंपरेरी मरम्मत कर दी गई है। जिससे आए दिन बिजली कटौती की समस्या क्षेत्रवासियों को जूझना पड़ता है चेताया कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलकर आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो हम सभी ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र में तालाबंदी करने को बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों की होगी। वही सेवराई गांव के परेमन शाह पोखरा स्थित लगाया गया 400 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 10 दिनों से जले होने के कारण लगभग आधा से अधिक गांवों की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है गर्मी और उमस से लोग बिलबिला गए हैं। ट्रांसफार्मर जलने के कारण करीब 400 से ऊपर घरों में बिजली आपूर्ति पुलिस ने प्रभावित है। लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित अधिकारी को सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र में आपूर्ति के लिए लगाए गए तार अति जर्जर हो चुके हैं जो आए दिन टूटकर गिरते रहते हैं और दुर्घटना को दावत देते हैं। जर्जर तारों की वजह से भी ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान देने अथवा समस्या हल करने के लिए तत्पर नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से चंद्रमा शर्मा, प्रभात सिंह, श्याम नरायण सिंह, विनीत कुमार, राजीव शर्मा, संजय, सोनू, मैना पासी, रंजीत कुमार, राजेश पांडेय, वकील खरवार, भोला आदि लोग मौजूद रहे।इस बाबत एसडीओ दिलदारनगर एसएन प्रसाद ने बताया कि संबंधित ट्रांसफार्मर के कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। स्टोर में ट्रांसफार्मर आते ही जल्द बदलवा कर बिजली आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी। अवैध कनेक्शन और कटिया कनेक्शन धारियों खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कि जाएगी।