मरदह।थाना क्षेत्र के सुलेमापुर देवकली गांव में विगत वर्षों से गांव के ही निवासी दबंग किस्म के आदमी ने सार्वजनिक खड़न्जा पर मिट्टी गिराकर मार्ग को अवरुद्ध करने के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने कीचड़ में खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने दर्जनों बार थाने के समाधान दिवस,तहसील दिवस,खण्डविकास अधिकारी कार्यालय को प्रार्थना पत्र देकर रास्ते से अतिक्रमण हटाने व चालू करने की मांग की परन्तु एक वर्ष बाद भी न्याय नहीं मिलने पर खड़न्जा के बीच लगे कीचड़ के पानी में घंटों खङा होकर विरोध प्रदर्शन कर उच्चाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया।तथा थक हार कर मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर जनहित में न्यायहित की मांग की अब देखना यह है कि आगे होता है क्या।गांव के किसान वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मेरे नेतृत्व में इसकी शिकायत कई बार कि गयी परन्तु मामले का समाधान नहीं हुआ।यहां तक कि हल्का दरोगा नागेश्वर तिवारी,थानाध्यक्ष श्यामजी यादव के कहने के बाद भी दबंग किस्म के ब्यक्ति जो सार्वजनिक खङज्जे जो वर्ष 2011-12 में ग्राम पंचायत मद से 105 मीटर 84 हजार रुपये की लागत से बनाया गया है।जिसपे अपने घर के सामने मिट्टी रख कर मार्ग को अवरुद्ध करते हुए आवागमन बांधित किया है।उसने रास्ता साफ नहीं किया।जब ग्रामीण उसके पास जाते हैं तो गाली गलौच करते हुए लङाई झगङा पर आमदा हो जाता।पुलिस के कहने के बाद भी रास्ता खाली नहीं करना उसकी दबंगई को दर्शाती हुई पुलिस की हनक कम होना भी बताती है।मार्ग अवरुद्ध होने के कारण दर्जनों घरों के लोग सङक पर लगे किचङ के पानी पानी से होकर जाने को विवश है।आज ग्रामीणों ने क्षुब्ध होकर घंटों उसी पानी में विरोध प्रदर्शन कर उच्चाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह, शिवलाल यादव, रामआज्ञा शर्मा, रामअशीष शर्मा, सुरेश शर्मा, श्रवण वर्नवाल, पंंकज, गोलू, सोनू, अनिश आदि लोग मौजूद रहे।इस सम्बन्ध में सहायक विकास अधिकारी नर्देश्वर तिवारी ने कहा कि जल्द से जल्द मामले का निस्तारण किया जाएगा।