सरकारी देशी शराब की दुकान पर पहुँचे ग्रामीणों ने सेल्समैन के खिलाफ जमकर निकाला गुस्सा

सरकारी देशी शराब की दुकान पर पहुँचे ग्रामीणों ने सेल्समैन के खिलाफ जमकर निकाला गुस्सा

मरदह(गाजीपुर)।थाना क्षेत्र के बरही स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान पर पहुँचे बरही गाव हरिजन बस्ती के ग्रामीणों ने सेल्समैन के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला।

ग्रामीणों का कहना था कि देशी शराब के दुकान की मालिक विंध्याचली देवी का सेल्समैन श्रीराम राम शासन के आदेश की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहा है।24 घंटे शराब बेचने के साथ-साथ  ओवररेटिंग भी बेचता है।जिसको लेकर कई-कई बार ग्रामीणों के साथ झड़प भी होती रहती है।बरही हरिजन बस्ती गाँव के मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले देशी शराब की दुकान से आने-जाने वाली महिलाओं, छात्राओ को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।आक्रोशित ग्रामीणों ने मरदह थाने में दुकान में हो रही अनियमितता के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।वही जिला आबकारी अधिकारी अभियमन्यु सिंह ने बताया पूरे जिले में ओवररेटिंग पर सख्ती से रोक लगा दी गयी है।कोई भी करता पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।कहा हम इसकी जांच करवाते है।गलत पाए जाने पर कार्रवाई अवश्य होगी।