“वोट हमारा अधिकार है” की कृति बनाकर मतदाताओ को किया गया जागरूक

“वोट हमारा अधिकार है” की कृति बनाकर मतदाताओ को किया गया जागरूक

गाजीपुर। राजकीय महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को रंगोली के माध्यम से ‘‘जागो वोटर‘‘ का कार्यक्रम मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे छात्राओ द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु रंगोली के माध्यम मतदाता जागरूकता, एवं भारत भारत के नकशे पर ‘‘वोट हमारा अधिकार है‘‘ की कृति बनाकर मतदाताओ को जागरूक करने की अपील की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी ने छात्राओ के द्वारा बनायी गयी चित्रकारी एवं लिखे गये मतदाता जागरूकता स्लोगन पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘‘जागो वोटर‘‘ कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमारा देश दूसरे देशो के अपेक्षा एक ऐसा देश है जहा का लोकतंत्र न केवल अपनाया गया बल्कि दिनो-दिन मजबूत हुआ जिसकी वहज उसका वोटर है और जिसके लिए आज हम यहा संकल्पित होने के लिए इकठ्ठे हुए है। आज हम संकल्प लेगे की अपने हिन्दुस्तान के इस लोकतंत्र को बचा के रखेगे,बना के रखेगे, मजबूत करके रखेगे, और आने वाले दिनो में दुनिया की तारीख पर हिन्दुस्तान के इस झण्डे को एक ऐसे मुकाम पर लेकर जायेगें, जहा कोई मुल्क आजतक न गया और न जा पायेगा। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओ को मतदान के प्रति जागरूक रहने तथा समाज मे, परिवार में तथा भारत के हर वो नागरिक जो सम्पर्क मे है और 18 वर्ष पूर्ण कर लिये है उसे मतदान के प्रति जागरूक करने के सम्बन्ध मे शपथ भी दिलाई। उन्होने कहा कि लोकतंत्र की सारी शक्ति मतदाता मे निहित है प्रजातंत्र का मालिक वोटर होता है,प्रजातंत्र में सबको वोट डालने की आजादी है तथा हर एक व्यक्ति के मत का समान महत्व है। हम सब को मतदाता जागरूकता हेतु आगे आने की जरूरत है तथा हमे अपने कार्य को जिम्मेदारी से निभाने एंव अपने मताधिकारों का प्रयोग करते हुए समाज का निर्माण करने तथा अन्य लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि हम लोगो का दायित्व है कि इस महापर्व में शामिल होकर पूरे मनोयोग से मतदान में प्रतिभाग करते हुए अपने देश को उचाईयों पर पहुचाये।