एक अक्तूबर से मतदाता सूची बृहद पुनरीक्षण का कार्य होगा शुरू

एक अक्तूबर से मतदाता सूची बृहद पुनरीक्षण का कार्य होगा शुरू

जमानियां। नगर स्थित विकास खंड के सभागार में मंगलवार को मतदाता सूची बृहद पुनरीक्षण के लिए बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में पुनरीक्षण का कार्य बेहतर ढ़ंग से करने के लिए बीएलओ को प्रशिक्षण देकर सिट सौंपी गई।

इस दौरान बीएलओ के सवालों का जवाब तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी ने दिया। मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान कोई खामी न रह जाए, इस बात पर विशेष जोर दिया गया। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि एक अक्तूबर से मतदाता सूची बृहद पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि बीएलओ को बताया गया कि यह कैसे और कब-कब मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य करेंगे। प्रशिक्षण में बीएलओ ने सवाल भी पूछे, जिनका सही तरीके से जवाब दिया गया। कानूनगाें शेषमणी ने विस्तार से मोबाइल एप के बारे में बताया। तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि एक अक्तूबर से 12 नवंबर तक – घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण कार्यक्रम‚ एक अक्तूबर से पांच नवंबर तक – ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि‚ छह नवंबर से 12 नवंबर तक – ऑनलाइन आवेदन की घर-घर जाकर जांच‚ 13 नवंबर से पांच दिसंबर तक – ड्रॉफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडु़लिपि तैयार करना‚ छह दिसंबर – ड्रॉफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन‚ छह से 12 दिसंबर तक – ड्रॉफ्ट केे रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण, दावे व आपत्तियां प्राप्त करना‚ 20 से 28 दिसंबर तक – दावे व आपत्तियां निस्तारण के बाद मूल सूची में यथास्थान देने की कार्रवाई। इस अवसर पर बीडीओ हरि नारायण, अजय कुमार‚ रामविलास‚ राहुल कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।