
जमानिया। थाना क्षेत्र के टिसौरी गांव निवासी सौम्या तिवारी ने अपने पति राकेश तिवारी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वादिनी ने थाना में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि घटना 13 मार्च 2025 को दोपहर करीब 3 बजे की है, जब उनके पति ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया।
सौम्या तिवारी ने पुलिस को बताया कि उनके पति द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही हैं, जिससे उनकी जान को खतरा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला कि तहरीर के आधार पर पति राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।