
जमानिया। कोतवाली पुलिस ने वांछित अभियुक्त दिलीप वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए मंगलवार को बेटावर खुर्द से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरुण पाण्डेय व उनकी टीम द्वारा अभियुक्त दिलीप वर्मा निवासी बेटावर कला, थाना को सुबह 9:05 बजे गिरफ्तार किया। इसके बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेजा गया। पकड़े गए अभियुक्त की सुनवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में वाद विचाराधीन है। पुलिस द्वारा की गई इस सफल कार्यवाही के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी इस तरह के अभियानों को जारी रखा जाएगा ताकि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो सके।