
गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नोनहरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने पाक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त विजय कुमार पुत्र शंकर राम को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी
थाना नोनहरा पुलिस की टीम, जिसमें उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार दूबे व उपनिरीक्षक मधुसूदन पाण्डेय अपने हमराहियों के साथ शामिल थे, ने मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम इग्लिंशपुर के पास बौद्ध धम्म मंदिर के समीप से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
🔹 नाम: विजय कुमार
🔹 निवासी: ग्राम रायपुर, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर
🔹 उम्र: 30 वर्ष
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार दूबे‚ उ0नि0 मधुसूदन पाण्डेय, थाना नोनहरा आदि मौजूद रहें। थाना नोनहरा पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संदेश दिया गया है।