पहली बारिश में हुआ जल-जमाव,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पहली बारिश में हुआ जल-जमाव,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मरदह।पहली बारिश में ही आर्दश ग्राम सभा मरदह के सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी। घंटो ग्रामीणों ने सड़क पर एडीओ पंचायत व सफाई कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया।

स्वच्छता संदेश के अरमानो पर ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मी पानी फेर रहे है।विभाग ने चार कर्मचारी को ग्राम सभा में तैनात किया है परन्तु वह सिर्फ ग्राम प्रधान व एडीओ पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा रफूचक्कर हो जाते हैं।ग्राम सभा में किसी भी वार्ड कि साफ-सफाई वर्षों से नहीं हुई ।सबसे दयनीय स्थिति मरदह- कासीमाबाद रोड पर मुख्य बाजार का है,जहां नाले का पानी वर्षो से सड़क पर बह रहा है।हद तो तब हो गई जब पहली बरसात होने पर पूरे घुटने तक पानी लग गया तथा गंदा पानी बाजार वासियों के घर में पहुँच गया है। सड़क पर पानी लगने के कारण राह चलना मुश्किल हो गया।जल-जमाव होने से विषैले दुर्गंध आने से जनमानस परेशान हो गया है। फिर भी कोई सूध लेने वाला नहीं है।सड़क पर पानी लगने के कारण साप्ताहिक बाजार जो शनिवार को लगती है वह नही लगी।जिससे स्थानीय दुकानदारों सहित दूर दराज से आने वाले व्यापारीयो का काफी नुकसान हुआ।सड़क से हजारों कि संख्या में लोग आते जाते हैं।जो मरदह ग्राम को कोसते नजर आ रहे हैं फिर भी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के उदासीनता बने हुये है। केन्द्र व प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन योजना का मरदह विकासखंड में कोई असर नहीं हुआ।बीडीओ,एडीओ,सचिव पर इस महत्वाकांक्षी योजना का कोई असर नही है।इस बात को लेकर स्थानीय लोगों ने गंभीरता से महीनों पहले मुद्दा उठाया और खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत को बार बार ज्ञापन सौंप नाली नाले की सफाई की मांग कि लेकिन फिर विभाग नहीं चेता।पहली बरसात होने पर ही नाली के पानी के साथ दर्जनों ग्रामीणों के आंगन तक पहुंच गया।जिससे गुस्साए लोग सड़क पर उतरकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।बाजार निवासी संतोष जायसवाल,सम्पत विश्वकर्मा,कृष्णा गुप्ता,रवि गुप्ता,केदार मौर्य,पप्पू वर्नवाल,नंदलाल गुप्ता,पप्पू गुप्ता,कहा कि नाली की वर्षो से सफाई नही होने के कारण बरसात व नाले का पानी हम लोगों के घरों में घुस गया है जिससे विषैले दुर्गंध निकलने के साथ ही संक्रामक रोग फैलने की आशंका हो रही।प्रर्दशन करने वालों में अशोक विश्वकर्मा,दिनेश वर्मा,प्रदीप कश्यप,विनय राजभर,अरूण राजभर, राजकुमार पासी,बबलू पासी,मोनू मद्वेशिया,रमेश राजभर,अरविंद राजभर,त्रिभुवन राजभर,मुन्ना सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।इस सम्बध में एडीओ पंचायत नर्देश्वर तिवारी ने कहा कि जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था कराई जाएगी