गलियों में हो रहा जलजमाव,ग्रामीण परेशान

गलियों में हो रहा जलजमाव,ग्रामीण परेशान

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के कंजेहरा गांव की कई गलियों में खड़ंजा नहीं बिछ पाया है। जिससे गांव की गलियों में हो रहा जलभराव संक्रामक बीमारियों को न्योता दे रहा है वहीं शाम ढलते ही मच्छरों के आतंक से लोग परेशान हैं।

कंजेहरा गांव में देवलाल के घर से लेकर रामव्रत के घर से होते हुए प्राथमिक विद्यालय पर जाने वाली गली में करीब 300 मीटर दूरी तक खड़ंजा नहीं लग पाया है। जिससे गली में जलभराव हो रहा है। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे ज्यादा दूरी तय कर दूसरी गली से होकर विद्यालय जाने को मजबूर हैं। कुछ ऐसा ही हाल बेचन के घर से लेकर नंदलाल के घर तक की गली का भी है। यहां करीब 100 मीटर तक गली में खड़ंजा की जरूरत है। गली में हो रहे जलभराव से आस-पड़ोस के रामजी यादव, राम अवतार, दाउ साव, काशी, खुशहाल, निर्मल, शिवेन्द्र आदि लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो साथ ही जलभराव से संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी भय सताता रहता है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की है। एडीओ पंचायत बरहनी अरविंद सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर समस्या का समाधान किया जाएगा।