भांवरकोल। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव निवासिनी 50 वर्षीय लाल परी देवी पत्नी स्वर्गीय निठाली यादव 85 डेरे पर अपने खेत मे बड़े पुत्र राजेश यादव उर्फ़ डब्लू के साथ सरसों कट रही थी बुधवार सुबह समय लगभग 8:30 बजे आकाशीय बिजली के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई अगल-बगल खेतों में काम करने वाले लोग आनन, फानन में उसे मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे उसे मृत घोषित कर दिया इस घटना में उसके साथ काम कर रहे बड़े पुत्र राजेश यादव का बाया हाथ भी थोड़ा बहुत झुलस गया ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पहले हार्ट अटैक होने से पति निठाली यादव की मृत्यु हो गई थी इस खबर को दूसरे खेतो मे काम करने वाले लोगों ने परिजनों को बताया तो रोते ,बिलखते परिजन खेत पर पहुंचे मृतिका अपने पीछे दो अविवाहित पुत्री कुसमी यादव और छोटी पुत्री प्रियंका यादव छोटा मुसाफिर यादव छोड़ गई जिनका रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है इस संबंध में बड़े पुत्र राजेश यादव ने थाना में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए तहरीर दिया मौके पर थाना भांवरकोल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर गाजीपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।