जमानियां। क्षेत्र के गंगा घाटों पर जाने वाले टूटा फूटा रास्ते एवं नालियों पर मंगलवार को छठ पूजा से पूर्व संध्या पर नगर पालिका की ओर से ढक्कन आदि लगाई गई। गंगा नदी में पानी कम नही हुआ है।
जिससे तट पर कीचड़ एवं गंदगी है और घाट भी सिमट कर रह गया है। जिससे व्रती महिलाएं बेदी बनाने के लिए परेशान दिखाई दी। महिलाए घाट पर बेदी बनाने के लिए घाटों की मरम्मत करती और अपने हाथ में फरसा लेकर घाट को बराबर करती दिखी। महिलाओं ने पूरे दिन खुब मसक्कत की। नगर पालिका की ओर से घाटों के किनारे लाइट की व्यवस्था की गई है लेकिन नदी में अभी तक बैरिकेडिंग नहीं की गई है। वही घाटों पर जाने वाले रास्ते में टूटे नाली के ढक्कन‚ एवं गड्ढों को बराबर किया गया। नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार की सुबह नगर के विभिन्न घाटो पर बैरिकेटिंग की जाएगी ताकि कोई व्रती महिला स्नान के दौरान गहरे पानी में न जा सके और हादसों को टाला जा सकें।