अपने प्रति होने वाले अपराध के प्रति आवाज बुलंद करें स्त्रियां-कोतवाल राजीव कुमार सिंह

अपने प्रति होने वाले अपराध के प्रति आवाज बुलंद करें स्त्रियां-कोतवाल राजीव कुमार सिंह

जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर में शनिवार को शिविरार्थियों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजित हुआ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुइन की दंत्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.गरिमा विश्वकर्मा ने दांत की साफ सफाई करते हुए इन्हें स्वस्थ रखने की अपील की।उन्होंने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने दांतों को स्वस्थ रखने हेतु नियमित सुबह शाम ब्रश अनिवार्य रूप से करने की आदत डालें।जब भी कुछ खाएं दांतों को पूर्ण रूप से साफ करें।शरीर को स्वस्थ रखने में भोजन की महत्वपूर्ण भूमिका है।यह भोजन हम दांत से चबाकर करते हैं।यदि यह कमजोर होगा तो हम ठीक से खा नहीं सकेंगे और अस्वस्थ हो जाएंगे।

शिविर में बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत अपने उद्बोधन में कोतवाली जमानियां के प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने महिलाओ को सशक्त होने का आह्वान किया।उन्होंने प्रदेश सरकार की महिलाओं के संवेदशीलता के सापेक्ष महिलाओं को अपने प्रति होने वाले अपराध के लिए आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आपके साथ हमेशा कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा है आप भय मुक्त होकर अपनी समस्या रखें उसका समाधान होगा।स्टेशन बाजार के चौकी इंचार्ज अमित कुमार पांडेय ने स्त्रियों के जीवन की ऐतिहासिक पृष्भूमि के हवाले से प्राचीन,मध्यकाल एवं वर्तमान समय में स्त्री जीवन की अवस्था पर विस्तार से चर्चा करते हुए नारी को नारायणी बताया।उन्होंने स्त्री समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा को आवश्यक एवं अपरिहार्य बताया।इस अवसर पर महाविद्यालय के इतिहास विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.संजय कुमार सिंह, डॉ.राकेश कुमार सिंह,बिपिन कुमार आदि ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने एवं आभार डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र ने किया।सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन के सम्पूर्ण कार्यक्रम का शानदार संयोजन इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार द्वारा किया गया।कार्यक्रम में रौशन सिंह अतुल कुमार शर्मा कीर्ति सिंह राज दुलारी प्रजापति आराधना सिंह अंकिता सिंह रूही खतून खुशी सिंह पूजा कुमारी यादव रंजना यादव आदि की भूमिका सराहनीय रही।डॉ.कुमार ने बताया कि शिविर का समापन समारोह कल आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि भारत सरकार में वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी वाराणसी ज्ञानोद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक लछि राम सिंह यादव होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.शरद कुमार जी करेंगे।