रामलीला मंच से महिलाओं ने भरी हुंकार

रामलीला मंच से महिलाओं ने भरी हुंकार

ज़मानियां। कानपुर बालिका संरक्षण गृह कांड की जाँच करने की मांग को लेकर गुरुवार को तहसील मुख्यालय के सामने रामलीला चबूतरे पर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय धरना के माध्यम किया गया। जिसमें अध्यक्ष माधुरी सिंह के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित पत्रक तहसीलदार आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।

माधुरी सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि कानपुर बालिका संरक्षण गृह कांड के दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाई नही किया गया तो अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के कार्यकर्ता पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व् प्रदेश सरकार में सरेआम बालिकाओं के साथ जुल्म पर जुल्म हो रहा है लेकिन सरकार न्याय करने के वजाये दोषियों को बचाने में कुछ भी करने को तैयार है। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन चुप नही बैठेगी। जिसके बाद अध्यक्ष माधुरी सिंह ने तहसीलदार आलोक कुमार को पत्रक सौंपा। इस अवसर पर उषा देवी‚ तारा देवी, उर्मिला, पिंकी, लालसा, इंद्रावती, शकुंतला, शांति, रीता देवी‚ सोबराती आदि महिला कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।