समाज में ब्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा-कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह

समाज में ब्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा-कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह

जमानियाँ। स्थानीय कोतवाली परिसर में रविवार को फरियाद के लिए आयी महिलाओं को कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह और उपनिरीक्षक इंदलाल भारती द्वारा महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया।

जागरूक करते हुये कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के प्रति हम लोग कटिबद्ध हैं। समाज में ब्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा तभी सामाजिक बुराई समाप्त हो सकती है। सरकार की नि:शुल्क हेल्पलाइन वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, पुलिस आपात कालीन सेवा 112, चाइल्ड लाइन 1098 ,एंबुलेंस सेवा 108, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 आवश्यकता पड़ने पर निर्भीक होकर किसी भी समय अपनी समस्याएं दर्ज करा सकती हैं। उपनिरीक्षक इंदलाल भारती ने महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान व सुरक्षा के प्रति उनसे भय मुक्त रहते हुए अपने ऊपर होने वाले अपराध न छिपाने एवं परिवार तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन या हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित किया ।