जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार 13.9.2021 को प्रातः 11.00 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार की अध्यक्षता में प्रस्तावित है।
आयोजन सचिव डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि जमानियां परिक्षेत्र के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, वरिष्ठ प्राध्यापकों एवं प्रत्येक संस्था के कार्यालय प्रमुखों को कार्यशाला में भाग लेने की अपील की गई है।इस कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर मंथन होगा। महाविद्यालय के आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ अरुण कुमार ने इस हेतु पावर प्वाइंट सिस्टम से सम्पूर्ण जानकारी देने की तैयारी पूर्ण कर ली है। उन्होंने अपेक्षा की है कि समस्त आमंत्रित महाविद्यालय इस कार्यशाला में उपस्थित हों जिससे शासन की मंशा के अनुरूप इस नीति के क्रियान्वयन में संस्थाएं अपनी भूमिका का समुचित निर्वहन कर सकें। इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कार्यशाला में संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि अब तक हम लोगों ने वार्षिक परीक्षा व्यवस्था में कार्य किया है,जबकि वर्तमान में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सेमेस्टर आधारित होने के साथ अधिन्यास एवं सतत मूल्यांकन व तदवत परीक्षा पर आधारित होने से इसकी बारीकियों को जानना समझना व उसे मूर्त रूप देने की जानकारी इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रदान की जाएगी।