
जमानिया। करमहरी स्थित यदुपति नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर एम. एस. मेमोरियल नेत्रालय के निदेशक डॉ. माधव मुकुंद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंच पर कॉलेज के डायरेक्टर श्री रणविजय सिंह समेत कई प्रतिष्ठित अतिथि भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका और प्रथम वर्ष की एक अन्य छात्रा ने मिलकर बखूबी किया। इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने नर्सिंग पेशे के प्रति अपना गहरा सम्मान और समर्पण व्यक्त किया। मुख्य अतिथि डॉ. माधव मुकुंद ने अपने संबोधन में नर्सिंग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि नर्सें स्वास्थ्य सेवाओं की आधारशिला हैं। विपरीत हालातों में भी वे जिस मानवीयता के साथ सेवा करती हैं, वह समाज के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने छात्रों को अपने दायित्वों के प्रति निष्ठावान रहने का आह्वान किया। कॉलेज के डायरेक्टर रणविजय सिंह ने विद्यार्थियों को कर्तव्यपरायण, जिम्मेदार और ईमानदार बनने की सीख दी। उन्होंने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानव सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है और छात्रों को अपने माता-पिता और समाज के भरोसे को बनाए रखना चाहिए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें मनमोहक नृत्य, प्रेरणादायक भाषण और मधुर गीतों ने सभी का मन मोह लिया। उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह और स्मृति चिन्ह भेंट के साथ हुआ। पूरे आयोजन में कॉलेज परिवार का समर्पण और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।