योगेश सिंह बने पचोत्तर नेशनल इंटर कालेज के प्रबंधक

योगेश सिंह बने पचोत्तर नेशनल इंटर कालेज के प्रबंधक

मरदह(गाजीपुर)। पचोतर नेशनल इण्टर कालेज में प्रबंधक की प्रतिष्ठापरक चुनाव में योगेश चन्द्र सिंह ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। यह लगातार दुसरी बार कालेज के प्रबंधक बने है। चुनाव को लेकर क्षेत्र में काफी दिनो से गहमा गहमी बनी हुई थी। इस प्रबंध समिति में जिला ही नहीं गैर जिलो के चिकित्सक एवं संभ्रांत लोग सदस्य थे। चुनाव के प्रचार प्रसार में वाहनो सहित काफी संख्या में लोग संपर्क बनाए हुए थे।

पचोतर इण्टर कालेज सोसायटी द्वारा संचालित पचोतर नेशनल इण्टर कालेज मरदह के प्रबंध कमेटी चुनाव की प्रक्रिया में सोमवार को हुए मतदान व मतगणना में रिजल्ट घोषित हुआ । जिसमें प्रबंधक पद पर योगेश चन्द्र सिंह ने 86 वोट पाकर जय प्रकाश सिंह को 12 वोट से पराजित किया। उपाध्यक्ष हृदय सिंह ने 81 वोट पाकर सुधाकर पांडेय को पांच वोट से पटखनी दिया। अध्यक्ष हरिहर सिंह ने 81 मत पाकर सुग्रीव सिंह को दो मतो तथा उप प्रबंधक स्वामीनाथ सिंह ने 81 मत पाकर तीन मत से अशोक कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर सत्यप्रकाश सिंह ने 83 वोट पाकर शशिधर सिहं आठ वोट से मात दी । सात सदस्य मनोज कुमार सिह, लक्ष्मण सिंह , उपेन्द्रनाथ सिंह , राजेन्द्र प्रसाद सिंह , प्रभाकर पांडेय, शिवराम चौहान तथा विनय कुमार सिहं निवार्चित हुए । इस चुनाव में प्रबंधक, उप प्रबंधक ,अध्यक्ष पद ,उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियो ने पर्चा दाखिल किया था। वहीं कार्यकारिणी पद पर 14 लोगों ने नामांकन किया था। कार्यकारिणी के 180 मतदाताओं में 160 लोगों ने अपने मतदान किया। चुनाव प्रकिया सुबह दस बजे से रात नौ बजे तक चली जिसके बाद परिणाम घोषित किया गया। नवनिर्वाचित सदस्यों को चुनाव अधिकारी डां अवधेश कुमार सिंह, डां पी.एन.सिंह, दिनेश सिंह, पर्यवेक्षक डां दीपक कुमार सिंह ने मतगणना के बाद विजय घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान काफी गहमागहमी मची रही। सुरक्षा की दृष्टि से दो दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ तीन थानाध्यक्ष मौजूद रहे।