गाजीपुर । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिक लडकी के साथ छेडखानी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में ग्राम नौकापुरा लंका थाना कोतवाली क्षेत्र से वादी की नाबालिक लडकी के साथ छेडखानी की घटना के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली, गाजीपुर पर मु0अ0सं0 109/2024 धारा 354(क)/354(घ) भादवि व 11/12 पास्को अधि0 पंजीकृत किया गया । दौरान इलाज पीड़िता की मृत्यु हो जाने के उपरान्त उक्त मुकदमे मे धारा 305 भादवि की बढोत्तरी किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में वाँछित अभियुक्त आकाश कुमार कश्यप पुत्र दिनेश निवासी किराये का मकान (मनीष चश्मा घर के उपर) स्टेशन रोड़ थाना कोतवाली गाजीपुर को दिनांक 20.03.2024 को लंका बस स्टैण्ड थाना कोतवाली गाजीपुर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।