अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की हुयी कार्रवाई

अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की हुयी कार्रवाई

गहमर।स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में जेल में निरुद्ध अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है ।

जानकारी के अनुसार विगत 28 अगस्त को पुलिस ने गहमर ईदगाह के पास से एक ट्रक से भरी अवैध शराब को जप्त किया था। ट्रक के साथ साथ दो लग्जरी चार पहिया वाहन एवं 6 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर भी गिरफ्तार हुए थे। शराब तस्करी के इस गैंग लीडर जगमेंद्र पुत्र पूर सिंह सोनीपत हरियाणा सहित पांच अन्य शराब तस्करों को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेजा था।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 119 / 19 के तहत अवैध शराब तस्करी में लिप्त 6 अंतरराज्यीय राज्य शराब तस्करों के विरुद्ध 3(1 )उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गैंग लीडर जगमेंद्र सहित अतुल कुमार पुत्र राकेश कुमार, आशीष कुमार शर्मा उर्फ सोनू पुत्र कृष्ण चंद्र शर्मा, तेजपाल पुत्र जोरा सिंह, नवीन कुमार पुत्र रामेश्वर एवं राहुल कुमार पुत्र ललन सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।