अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य के बहिष्कार करने का लिया निर्णय

अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य के बहिष्कार करने का लिया निर्णय

जमानियां।स्थानीय बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को बार सभागार में अधिवक्ताओं की बैठक आहुत की गयी। जिसमें तहसील सेवराई के तहसीलदार द्वारा अभद्रता करने के विरोध में सर्वसम्मति से न्यायिक कार्य से बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि तहसीलदार सेवराई द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता की जाती है और परेशान करने की नियत से प्रत्येक दिन मुकदमें में तिथि नियत की जा रही है। कहा कि तहसीलदार भली भांति जानते है कि अधिवक्ता तहसील सेवराई और तहसील जमानियां में विधि व्यवसायें का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को परेशान न करें अन्यथा विरोध प्रदर्शन उग्र आंदोलन में बदल जाएगा। कहा कि तहसीलदार के व्यवहार को लेकर सेवराई तहसील में अनिश्चित काल तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार चल रहा है और मंगलवार से जमानियां तहसील में भी अग्रीम सूचना तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार को जिलाधिकारी से अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल मिलेगा और तहसील सेवराई के तहसीलदार द्वारा किये गये व्यवहार से अवगत कराते हुए कार्रवाई कि मांग की जाएगी। इस अवसर पर कमल कांत राय‚ राम जी राम‚ सुरेन्द्र प्रसाद‚ संजय दूबे‚ फैसल होदा‚ काजी शकील‚ अंजनी राम‚ अशोक यादव‚ मेराज हसन‚ पंकज तिवारी‚ अशोक गुप्ता‚ दिलदयाल उपाध्याय‚ धनंजय राय‚ रवि प्रकाश आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। संचालन उदय नरायन सिंह ने किया।