अप्रोच मार्ग का वाट खोज रहा नवनिर्मित पुलिया

अप्रोच मार्ग का वाट खोज रहा नवनिर्मित पुलिया

गहमर। तहसील क्षेत्र के कर्मनाशा तट पर स्थित बारा और कुतुबपुर गांव को एक एक दूसरे को जोड़ने के लिए बने पुलिया पर अप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य न होने के कारण दोनों गांव के लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है ।

ज्ञात हो कि बारा एवं कुतुबपुर गांव के बीच गहरी खाई होने के कारण दोनों गांवों का एक दुसरे से संपर्क टूट गया था। एक गाँव से दूसरे गांव में जाने के लिए लोगो को लंबे रास्ते को चुनना पड़ता था । इस समस्या को देखते हुए सन 2016 में लोक निर्माण विभाग द्वारा 10 पिलरो का एक पुलिया बनाया जाना प्रस्तावित हुआ था । 2 करोड़ 20 लाख की बजट से ठेकेदार द्वारा इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया और पुलिया बन कर तैयार भी हो गई किंतु पुलिया के दोनों तरफ अप्रोच मार्ग न बनाये जाने के कारण लोग इस पर आवागमन नही कर पा रहे है। कुतुबपुर गॉव के राहुल राय, मनोज राय, जय प्रकाश राय, ,ओम प्रकाश राय, युगल किशोर राय आदि लोगो का कहना था कि पिछले कई माह से पुलिया बन कर तैयार है किंतु अप्रोच मार्ग निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण दोनों गांव के लोगों की दूरियां बढ़ गई है हमें सब्जी या अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिए एक दूसरे के गांवों की जरूरत पड़ती है एक दूसरे गॉव में जाने में लंबी दूरी का रास्ता अपनाना पड़ता है दूसरे हमें समय और पैसे की भी चपत लगती है हमने इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों की लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। लोगो ने चेताया की अगर जल्द ही अप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य नही शुरू कराया गया तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग की होगी।