गाजीपुर। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि परियोजना निदेशक/अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0), जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास(शहरी) के अन्तर्गत किये जा रहे आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी तथा पाया गया है कि समय से निर्माण कार्य मानक के अनुरूप पूर्ण न होने के कारण लाभार्थिर्योे को अग्रिम किश्त का भुगतान ससमय नही हो पा रहा है।
परियोजना निदेशक द्वारा सभी नगर निकाय में तैनात कंसल्टेंट सरयू बाबू इंजीनियर्स इण्डिया प्रा0 लि0 के अवर अभियन्ता/सर्वेयरों को निर्देशित किया गया कि 15 दिनों के अन्दर सभी अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराना प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करेें। अन्यथा कि दशा में अवर अभियन्ता/सर्वेयरों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिये वे स्वयं जिम्मेदार होगें तथा यह भी निर्देश दिये गये कि जिन लाभार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्त प्राप्त हो जाने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है तथा मानक के अनुरूप निर्माण कार्य बार-बार प्रयास करने के बाद भी पूर्ण नही कराया जा रहा है। उनके विरूद्ध योजना के अन्तर्गत निर्गत की गयी धनराशि के वापसी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।