गहमर। तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत दिलदारनगर में “उम्मीद” टीम के नेतृत्व में एक एजुकेशनल मिटिंग का आयोजन सोमवार की सुबह 10 बजे से किया गया।
जिसमें क्षेत्र के शिक्षा के प्रति अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत सक्रिय नौजवान इकट्ठे हुए। यह पहल उन छात्र-छात्राओं के लिए रखी गई जिसमें अपनी पढ़ाई यानी हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट के बाद आम तौर पर हमारे यहां यह देखा जाता है कि बच्चा कौन सेक्टर सेलेक्ट करे? आर्ट या कामर्स या साइंस स्ट्रीम में जाये, उसके इंट्रेस्ट का फिल्ड क्या है? इन सब पर रिसर्च किये बगैर उस बच्चे को कोई भी विषय दिला दिया जाता है। सही दिशा न मिलने की वजह से इनकी भविष्य अंधकारमय हो जाता है और वह बेरोजगार हो जाते हैं। इन सारे मसलों से संबंधित सवालों का हल निकालने के लिए तथा क्षेत्रीय छात्र-छात्राओं के भविष्य की चिंता हेतु घण्टों मिटिंग के बाद लोगों की पहल पर कैरियर अवेर्नेस एंड गाइडेंस प्रोग्राम (CAGP) कराने की तिथि 23 जून दिन रविवार सुबह 8 बजे से निमेक्ट सेन्ट्रल हाल में होना सुनिश्चित हुआ है। इस प्रोग्राम में क्षेत्रीय सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों तथा अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि निर्धारित समयानुसार सेन्टर पर अपने बच्चों के संग पहुंच कर एक्सपर्ट्स की राय को सुने समझे तथा अपने सवाल एक्सपर्ट्स के सामने रख कर लाभान्वित हों। इस मौके पर इरफान खां, सौलत खां, परवेज खां, आरिफ खां, कुँअर नसीम रजा, शहाब खां, शोएब रिजवी, शाहरुख खां, अमजद खां, तबरेज खां, अंशु जयसवाल, संदीप शर्मा, शाहिद खान, जाकिर हुसैन, कैशर खान आदि की भूमिका सराहनीय रही ।