एसडीएम व सीओ ने जरूरतमंदो में वितरित किया राहत सामग्री

एसडीएम व सीओ ने जरूरतमंदो में वितरित किया राहत सामग्री

जमानिया। क्षेत्र के दुरहियां मोहल्ला‚ चांदपुर नई बस्ती‚ हेतिमपुर गांव स्थित बांस फोड बस्ती‚ केसरा पोखरा गांव स्थित मुसहर बस्ती सहित पक्का गंगा पुल के पास झुग्गी झोपडी में जीवन यापन करने वाले असहाय लोगों को उपजिलाधिकारी एवं सीओ ने राहत सामग्री वितरित किया तथा लॉक डाउन का पालन करने की अपील की।

उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने जागरुक करते हुये कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे तथा लगातार साबुन से हाथ धोते रहे। यह वैश्विक महामारी एक दुसरे के सम्पर्क में आने से तेजी से फैलता है। इसलिए सभी अपने घरो में सुरक्षित रहे। सभी लोग को राहत सामग्री दी जायेगी। ऐसे लोगों को चिन्हित कर राहत सामग्री दी जायेगी। सीओ सुरेश शर्मा ने बताया कि राहत सामग्री में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, आलू साथ ही साथ टोस्ट व ब्रेड के पैकेट बांटा गया है। सामग्री मिलते ही चेहरे पर मुस्कान आ गयी। उक्त मौके तहसीलदार आलोक कुमार‚ कोतवाल राजीव कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया‚ वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, कांस्टेबल मंगल यादव, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल गोविंद निर्मल, कांस्टेबल अभिजीत सिंह, कांस्टेबल विवेक पाण्डेय, महिला कांस्टेबल ममता व शालिनी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।