किसान नेता की हुंकार, दो शिक्षक हुये निलंबित

किसान नेता की हुंकार, दो शिक्षक हुये निलंबित

गहमर। प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित न करने, विद्यालय से अनुपस्थित रहने एवं बच्चों के पढ़ाई को लेकर लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो सहायक अध्यापकों को निलंबित कर दिया।

शिक्षण संस्थानों में शिक्षक के अनुपस्थित रहने और शौचालय आदि शिकायत मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा  ने मामले की त्वरित जांच करवाते हुए 2 सहायक अध्यापकों को निलंबित करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्राचार किया।जिसके सापेक्ष दंडात्मक कार्यवाई करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार ने निर्देश देते हुए भदौरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय जगवल में तैनात सहायक अध्यापक मनोज कुमार गहलोत एवं पुष्पेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया। बता दे कि किसान नेता भानु प्रताप सिंह द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षण संस्थानों में दुर्व्यवस्थाओ को लेकर एबीएसए के निलंबन की मांग करते हुए अन्यथा की दशा में आत्मदाह करने का प्रयास के बाबत प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके सापेक्ष कार्रवाई करते हुए दोषी शिक्षकों के निलंबन की गई। पुलिस ने किसान नेता भानु प्रताप सिंह को पुलिस ने देर रात घर से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही हैं। सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें पुलिस निगरानी में रखा गया है।