क्लीन स्कूल‚ग्रीन स्कूल कार्यक्रम के तहत दिया गया स्वच्छता का संदेश

क्लीन स्कूल‚ग्रीन स्कूल कार्यक्रम के तहत दिया गया स्वच्छता का संदेश

जमानियां। स्थानीय नगर स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्लीन स्कूल‚ ग्रीन स्कूल कार्यक्रम के तहत विद्‍यालय के कमरों एवं परिसर की साफ सफाई कर पौधरोपण किया गया।

विद्‍यालय में क्लीन स्कूल कार्यक्रम कि शुरुआत प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने झांडू लगा कर किया। वही अरूणाचल प्रदेश से आयी मिसेज इंडिया क्यून ऑफ होप 2018 पार्वती ज्ञाती ने पौध रोपण कर ग्रीन स्कूल कार्यक्रम की शुरूआत की। जिसके बाद सभी विद्‍यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने झाड़ू लगाया और परिसर सहित कमरों की साफ सफाई की गयी। वही शिक्षक शिक्षिकाओं सहित कर्मचारियों ने परिसर में अपने अपने नाम से पौधे लगाये। जिसके बाद विद्‍यालय सहित आस पास साफ सफाई और पौधे को लगाने‚ बचाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान विद्‍यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खास लोगों के साथ आम लोगों को भी आगे आना चाहिए और इस तरह की मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कहा कि साफ-सफाई हर किसी के लिए आवश्यक है। हमें अपने आसपास का वातावरण साफ रखने में योगदान देना चाहिए। शिक्षकों ने अपने इस प्रयास से समाज को स्वच्छता का संदेश देने के साथ ही नई दिशा देने की पहल की है।

इस अवसर पर आरपी सिंह‚ सीएन सिंह‚ प्रकाश पांडेय‚ तपेश्वर शर्मा‚ अजय त्रिपाठी‚ आसमा बेगम‚  मीरा तिवारी‚ जयश्री यादव‚ सीमा जायसवाल‚ आनंद  तिवारी‚  अनिल सिंह‚ मनोज सिंह‚ बलवीर सिंह  आदि मौजूद रहे।