क्विज प्रतियोगिता के आयोजन में सुझबुझ से दिये जवाब

क्विज प्रतियोगिता के आयोजन में सुझबुझ से दिये जवाब

जमानिया। स्थानीय नगर स्थित पैराडाइज कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर रविवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता की शुरुआत एबीआरसी जमानिया भूपेंद्र गुप्ता ने सभी टीमों से  एक-एक सवाल पूछ कर किया। प्रतियोगिता में प्रशिक्षण केंद्र के 4 टीमों ने हिस्सा लिया। एक टीम में 4 सदस्य थे। विभिन्न राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में मोहित पांडेय, धनंजय, आबिद, काविश की टीम को प्रथम और नेहा, सायका, आबिदा, शमा की टीम की दूसरा स्थान दिया गया। दोनों ही टीमों ने सूझ–बूझ से प्रश्नों का उत्तर दिया। प्रशिक्षण केंद्र की संचालक पूनम गुप्ता ने बच्चों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन चुनौती से भरा हुआ है। जिस प्रकार क्विज प्रतियोगिता में सोच समझकर प्रश्नों का उत्तर दिया गया। उसी प्रकार जीवन मैं भी सोच समझकर फैसला लें और कार्य करें। इस अवसर पर सुधा, अनुपमा, इरम, चांदनी, निकहत, आरती, आरिफा, शोभा, साबिर, ताबिश आदि मौजूद थे  मौजूद रहे। प्रश्न पुछने का कार्य संचालक पूनम गुप्ता ने किया ।