खरीफ उत्पादन गोष्ठी में सब्जी एवं बागवानी के रकबे को बढ़ाने पर दिया गया जोर

खरीफ उत्पादन गोष्ठी में सब्जी एवं बागवानी के रकबे को बढ़ाने पर दिया गया जोर

गाजीपुर। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादन गोष्ठी का आयोजन किया गया।

खरीफ गोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित जिलाधिकारी के.बालाजी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। किसान गोष्ठी मे खेती, उत्पादन, किसानो मित्रो की समस्याओ के सम्बन्ध मे विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी तथा समस्याओ के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कृषको को सुझाव दिया कि किसान भाई मत्स्य पालन, पशुपालन एवं फसलों के लिए केसीसी बनवाये और  विपरीत मौसम एंव दैवी आपदा की स्थिति में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा का लाभ ले।जिलाधिकारी द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के बैज्ञानिको को खरीफ में अधिक उत्पादन कर अपनी फसल की आय को दुगने करने का सुझाव देने का निर्देश दिया। जिस पर कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डा0 डी0के0 सिंह, डा0 दिनेश सिंह, डा0 सी0पी0 सिंह एवं डा0 एस0के0सिंह,  द्वारा किसानों को सलाह दिया गया कि आप परम्परागत खेती को कम करके सब्जी एवं बागवानी के रकबे को बढ़ावे व पशुपालन करन पर जोर दिया जाय।किसानो को सलाह दिया कि वे मिट्टी की जॉच कराकर ही उर्वरक का प्रयोग करे। कृषि वैज्ञानिक डी0के0 सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में मृदा की उर्वरा के लिए खेतो में सनई एवं ढैचा का प्रयोग करे ताकि खेत में मिट्टी की उर्वरता बनी रहे। गोष्ठी में उपस्थित किसानो के प्रश्नों का जवाब सम्बन्धित अधिकारियों ने दिया। उप कृषि निदेशक द्वारा खरीफ में कृषि रणनीति के बारे में प्रकाश डाला गया तथा खरीफ में बीज, उर्वरक एवं कृषि यंत्रो यथा सोलर पम्प की उपलब्धता के बारे में बताया तथा कृषि विभाग की योजनाओ से कृषकों को अवगत कराया गया। जनपद प्रतिनिधि इफको टोकियों जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी, लि0 ने किसानो से अनुरोध किया कि ऋणी एंव गैर ऋणी कृषक अपने अधिसूचित फसल का बीमा अपने बैंक, कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी तथा इफको टोकियों के एजेन्ट के माध्यम से करावे, साथ ही उनके द्वारा फसल बीमा पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। गोष्ठी में अधिशासी अभियन्ता विद्युत, देवकली पम्प नहर, ट्यूबवेल, जिला उद्यान अधिकारी उपस्थित थे। जिला खाद्यय विपणन अधिकारी द्वारा आगामी धान क्रय केन्द्र के तैयारी के बारे में कृषकों को अवगत कराया गया। गोष्ठी का संचालन मृत्युन्जय कुमार सिंह तकनीकि सहायक द्वारा किया
गया।