खुला आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्‍पताल

खुला आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्‍पताल

जमानिया। क्षेत्र के बडेसर मोड स्थित नहर के पास सोमवार को वैष्णवी हॉस्पिटल का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ रत्नेश द्विवेदी ने फीता काट कर किया।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस अस्‍पताल के खुलने से क्षेत्र में हर्ष व्‍याप्‍त है। अस्‍पताल के संचालक सोनू वर्मा ने बताया कि इस अस्‍पताल को क्षेत्र के गरीब लोगों को कम दर में सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्‍य से खोला गया है। इसके खुल जाने से कई बीमारीयों का इलाज क्षेत्र में ही हो सकेगा। वही एक छत के नीचे मरीजों को पूर्ण इलाज होगा। सोमवार की सुबह हवन पूजन और मंत्रोचार के बाद डां रत्‍नेश ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अस्‍पताल में 24 घंटे सुविधा उपलब्‍ध रहेगी। आक्‍सीजन, निबोलाईजर, कार्डिएक, मोनिटर, पल्‍स, एक्‍सरे, इीजी, पैथोलॉजी के साथ फिजियोथेरेपी की सुविधा है। इस अवसर पर डां रामअवतार यादव, डां स्‍वेता मिश्रा, शंकर शर्मा, अशोक गुप्‍ता, ओम प्रकाश वर्मा, कुमार अविनाश, विस्‍वामित्र सिंह, राजेश सिंह, पप्‍पू सिंह, आलोक रंजन, अनिल, धर्मेन्‍द्र राय आदि सैकडो लोग मौजूद रहे। सोमवार को इलाज पूरी तहर से नि:शुल्‍क रखा गया था। जिसका क्षेत्र के करीब 78 मरीजों ने लाभ लिया।