गंगा किनारे बसे गांवों में लगेंगे विशेष गोल्डन कॉर्ड कैम्प

गंगा किनारे बसे गांवों में लगेंगे विशेष गोल्डन कॉर्ड कैम्प

ग़ाज़ीपुर। आगामी 27 से 31 जनवरी तक प्रदेश में नमामि गंगा योजना के तहत गंगा यात्रा संचालित की जाएगी जो पश्चिमी क्षेत्र में बिजनौर और पूर्वी क्षेत्र में बलिया से शुरू होगी।

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गंगा और घाटों की स्वच्छता, गंगा निर्मलीकरण के साथ ही साथ गंगा किनारे बसे गांवों, मोहल्लों में स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा एवं अन्य सामाजिक विषयों पर जागरूक और प्रेरित करना है। साथ ही ग्राम सभाओं में आयुष्मान भारत योजना के सभी चिन्हित लाभार्थियों के शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे।
यह जानकारी मुख्य चिकत्साधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने दी।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद गाजीपुर मे गंगा किनारे पड़ने वाले 09 ब्लॉकों में 13 से 24 जनवरी तक विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच, निःशुल्क औषधि वितरण, मोतियाबिंद, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, टीबी इत्यादि के रोगियों को चिन्हित करते हुये आगे उनको निःशुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही साथ आयुष्मान भारत योजना के चिन्हित लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। विभिन्न बीमारियों तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों और सेवाओं पर जनसमुदाय को जानकारियाँ एवं उचित सलाह देते हुये जागरूक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर के भदौरा, रेवतीपुर, जमानिया, करंडा, मोहम्मदाबाद, देवकली, सदर, सैदपुर और भावरकोल ब्लॉक के 75 ग्राम पंचायतों के 106 राजस्व गांव में गोल्डन कार्ड कैंप का आयोजन शासन के निर्देशानुसार लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना का भुगतान भी शत-प्रतिशत किया जाए।
आयुष्मान भारत योजना के जिला कोऑर्डिनेटर जितेंद्र दुबे ने बताया कि सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद में कुल 1.22 लाख लाभार्थी चिन्हित हैं जिसके सापेक्ष अब तक 88,186 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। वहीं अब तक 3,946 लाभार्थियों ने योजना के तहत इलाज का लाभ उठाया है।