ग्रामीणों ने होनहार को माल्यार्पण कर किया सम्मानित

ग्रामीणों ने होनहार को माल्यार्पण कर किया सम्मानित

गहमर। क्षेत्र के स्थानीय शिवमंदिर परिसर में शनिवार देर शाम सम्मान समारोह आयोजित हुई। जिसमें एडवांस जेईई में क्वालीफाई करने पर ग्रामीणों ने होनहार को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। गांव की परिवेश में पढ़ाई करते हुए श्याम जी गुप्ता ने इस कामयाबी को हासिल कीया हैं। इनके इस कामयाबी से क्षेत्रीय लोगो सहित परिवारीजनो में हर्ष व्याप्त है।
तहसील मुख्यालय के स्थानीय बाजार निवासी सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता और रंजना गुप्ता के पुत्र श्याम जी गुप्ता ने अपने पहले ही प्रयास में 2019 एडवांस जेईई परीक्षा उतीर्ण कर अपने माँ बाप सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव के स्कूल से वर्ष 2016 में हाईस्कूल एवं वाराणसी से 2018 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद आईआईटीएन बनने की तैयारी में जुट गए। 2019 कि एडवांस जेईई परीक्षा में ओबीसी में 2062 एवं जनरल कैटेगरी में 10716 रैंक पाकर अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। उनके इस कामयाबी से क्षेत्रीय लोगो मे हर्ष वयाप्त है। शनिवार देर शाम सतराम गंज बाजार स्थित शिवमंदिर परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें श्याम जी गुप्ता को ग्रामीण परिवेश में रहते हुए इस उपलब्धी के लिए मुह मीठाई खिला कर एवं फूल मालाओं से लादकर बधाई दी गई। एक निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र श्रीवास्तव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहाकि अगर सच्चे मन से अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत की जाए तो एक दिन सफलता जरूर मिलती हैं। ग्रामीण परिवेश में रहते हुए पहले ही प्रयास की सफलता पाकर श्याम ने यह साबित कर दिया है। आज की युवा पीढ़ी हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकती है बस जरूरत है अपने लक्ष्य के प्रति सच्चे मन से कड़ी मेहनत और उसे पाने की जिद्द की फिर सामाजिक परेशानियां भी रास्ता नही रोक पाएंगी। सभा मे मौजूद सभी प्रबुद्ध एवं गणमान्य लोगों ने मिठाई खिलाकर और माल्यार्पण कर श्याम जी गुप्ता का सम्मान किया एवं उनके भविष्य की बधाइयां दी। पिता सुरेंद्र गुप्ता ने सभी आगन्तुको का आभार प्रकट किया।इस मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी इन्द्रकांत मिश्रा, दीनबन्धु सिन्हा, गजाधर सिंह, शिवानी सिंह, राधेश्याम, अनामिका गुप्ता, नेहा, अंजुम, भोला, अस्वनी, रजनीकांत, मन्नू गुप्ता, , रविन्द्र नाथ, अनुराग गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, गुडू गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।