गाजीपुर।मरदह ब्लाक के पलहीपुर गांव स्थित एसबीएन पब्लिक स्कूल के परिसर में बुद्धवार को चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
जिसमें विद्यालय के प्राथमिक व जूनियर वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग लेकर अपने हुनर का परचम लहराया पहले दिन जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने 800,400,
200,100 मीटर दौड़ के साथ लम्बी कूद,खो खो,बोरा दौड़,क्रिकेट,बालीबाल,फूटबाल,बैंडमिन्टल,सहित दर्जनों खेलों का प्रतिभाग लिया जिसका निर्णायक फैसला चार दिन बाद प्रतियोगिता के समापन पर किया जाएगा ।
इस वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक भृगुनाथ सिंह यादव ने फीता काटकर व प्रतिभागियो से प्राप्त कर किया।इस मौके पर कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र छात्राओं के अंदर प्रतिस्पर्धा उत्पन्न होती साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनने में प्रतियोगिताए सहायक होती साथ ही साथ शारीरिक ,मानसिक,बौद्धिक क्षमता का विकास के साथ ही उनका सार्वगींण विकास संभव होता है।
इस मौके पर मुन्ना सिंह यादव,विनोद कुमार यादव,रंजीत,मधु चौबे,जया चौबे,बृजेश वर्मा,दीपक गुप्ता,बीना जायसवाल,शेख अब्दुल,स्मृति सिंह,सोनी वर्मा,प्रीति जायसवाल,राकेश,आदि लोग मौजूद रहे।