जनपद में 41लाख 50 हजार 6 सौ 72 पौधा लगाने का लक्ष्य

जनपद में 41लाख 50 हजार 6 सौ 72 पौधा लगाने का लक्ष्य

गाजीपुर। पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्ष अति महत्वपूर्ण है,इसलिये हम सभी को पौधा लगाकर उनकी देखभाल भी जरुरी है, जिससे वे अपने पूर्ण आकार को प्राप्त कर सके ताकि उनसे होने वाले लाभ को आसानी से प्राप्त किया जा सके। सभी संबंधित एक सप्ताह में पौधरोपण के लिए खोदे गये गढ्ढो का जिओ टेग करना सुनिश्चित करें।उक्त बाते मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने बुद्धवार को शाम राइफल क्लब सभागार में पौधरोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत की जाने वाली तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में कही।

उन्होने कहा कि सभी संबंधित विभाग यह देख लें कि जहां भी उनसे संबंधित भूमि हो उसको चिन्हित कर लें, जिससे शेष बचे गढ्ढो की खुदाई भी समय से की जा सके। उन्होने कहा कि वृक्षो का महत्व हमारे जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए औषधि के रुप में है, साथ ही आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार के प्रयोग में लायी जाने वाली लकडी भी प्राप्त होती है तथा वर्षा आदि में सहायक होते है, जिससे हम सभी को अनेकानेक प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रुप में इनसे लाभ प्राप्त होते रहते है। उन्होने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि विभागवार जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसकी कार्ययोजना बनाकर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्य को अंजाम दें, जिससे लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित हो। उन्होने स्पष्ट किया कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नही होगी। विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों सहित अन्य संबंधितो से कहा कि वे पौधरोपण के लिये कृषको की सहभागिता सुनिश्चित कराये, जिससे लक्ष्य आसानी
से प्राप्त किया जा सके और कृषक भी इसका लाभ उठा सके। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने बताया कि जनपद के लिए 41लाख 50 हजार 6 सौ 72 पौधो को रोपित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे विभागवार आवंटित कर दिया गया है। उन्होने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी साईडो की सूची उपलब्ध करा दें, जिससे उन्हे समय पर नजदीकी पौधशाला/व्यवस्था के अनुरुप पौधे उपलब्ध कराये जा सके। उन्होने बतया कि जनपद में लक्ष्य के अनुरुप पर्याप्त संख्या में पौध उपलब्ध है, इसलिये कोई भी विभाग वंचित नही रहने पायेगा। उन्होने कहा कि 31 अगस्त तक पौधरोपण कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण करना निर्धारित है।