जागरुकता अभियान रैली के द्वारा किया गया जागरूक

जागरुकता अभियान रैली के द्वारा किया गया जागरूक

कंदवा(चन्दौली)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहनी पर सोमवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना फ्री मेडिकल चेक अप कैंप के तहत बनने वाले गोल्डेन कार्ड के प्रचार प्रसार के लिए जागरुकता अभियान रैली निकाली गई। रैली को प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर रितेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से निकलकर सैयदराजा जमानिया मार्ग से होते हुए बरहनी तिराहे तक भ्रमण कर पुन: स्वास्थ्य केन्द्र पर आकर समाप्त हुई।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनने वाले गोल्डेन कार्ड व कार्ड धारक प्रति परिवार को सालाना पांच लाख तक के मिलने वाले इलाज के प्रचार प्रसार के लिए सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जागरुकता रैली निकाली गई।रैली मे विकास खंड बरहनी के समस्त आशा एनम सहित बरहनी स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी सम्मिलित हुए । रैली में आशा व एएनम अपने हाथों में आयुष्मान भारत हो भारत आयुष्मान हो, बीमार ना रहेगा लाचार , बीमार का होगा मुफ्त उपचार , स्वस्थ रहना है स्वच्छ रखना है सहित विभिन्न स्लोगन लिए चल रही थीं।रैली में डाक्टर गौरव नंदन , सूर्य प्रकाश , एस पी त्यागी , सूर्यभान सिंह , बृजेश सिंह, आनंद , रोशन अली , सुदामा, ओमप्रकाश चौधरी, शकुंतला, सीमा, आशा देवी सहित स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।