गाजीपुर। 9 वें मतदाता दिवस का आयोजन जनपद में जिलाधिकारी के0बालाजी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सुबह 9 बजे लंका मैदान से रैली को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी ने रवाना किया।
यह रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए आम घाट पार्क
मे जाकर सभा के रूप मे परिवर्तित हुई। आमघाट पार्क मे जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों एवं आम जनमानस को मतदान हेतु
शपथ दिलाई गयी। लोकगीत के माध्यम से भी मतदान के प्रति जानकारी दी गयी।रैली मे जिन स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया उनमे प्रमुख रूप से पूर्व माध्यमिक विद्यालय, विश्वेश्वरगंज,शाह फैज पब्लिक स्कूल,सेन्ट मैरी
कान्वेन्ट स्कूल, राजकीय महिला महाविद्यालय, अभिनव सरस्वती बालिका विद्यालय स्टेशन रोड,सरस्वती विद्या मन्दिर स्टेशन रोड,स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पी0जी0 कालेज गोराबाजार एवं 92 बटालियन एन0सी0सी0 के कैडेट्स एवं एन0एस0एस0 के छात्रों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवको ने भी भाग लिया। सामाजिक संगठन कर्पूरी विकास संस्थान द्वारा भी मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध मे विभिन्न प्रकार के पोस्टर बैनर लगाये गये थे, जिससे लोगो को मतदान करने की प्रेेरणा मिल सके। रैली मे स्कूली बच्चों द्वारा मतदान के सम्बन्ध मे नारे लगाते हुए चल रहे थे ‘‘ आपका मतदान-लोकतन्त्र की जान, घर-घर
साक्षरता ले आयेगे-मतदाता जागरूक बनायेगे एवं इसी प्रकार के अन्य नारे भी लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया,अपर जिलाधिकारी वि0/राजस्व, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के ए0सी0टी0 सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया।