गाजीपुर।लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल,स्वतन्त्र , निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एंव मतदान के उपरान्त मतगणना हेतु ई0वी0एम0 मशीनों को सुरक्षित रखे जाने हेतु बुद्धवार जिलाधिकारी के.बालाजी एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र चतुर्वेदी ने नवीन मण्डी जंगीपुर में बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने मतदान के दिन स्ट्रांग रूम में ई0वी0एम0 मशीनो को सुरक्षित रखे जाने हेतु मण्डी परिसर में वाहनो के आने जाने की व्यवस्था देखी एवं मरम्मर हो रहे स्ट्रांग रूम को बारी-बारी चेक किया गया। जिलाधिकारी ने स्टांग रूम के मरम्मत के जितने भी कार्य शेष है उसे गुणवत्तापूर्ण मैटेरियल्स का प्रयोग कर सही कराना एवं स्ट्रांग रूम के आस-पास साफ-सफाई कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने मरम्मत कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई नकरते हुए गुणवत्ता पूर्ण फर्स की
फिनिशिंग एवं गढढो को जड़ तक खोदाई कराते हुए उसमें अच्छी तरह से सीमेन्ट लगाकर प्लास्टर कराने तथा ढीले शटर को सही कराने का निर्देश दिया।