गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में शनिवार को राईफल क्लब सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के अन्तर्गत पल्स पोलियो अभियान, 23 जून के तैयारियों के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि पोलियो दिवस के दिन बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त आईसीडीएस अपने-अपने क्षेत्रो में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पोलियो बूथ पर बच्चो को पोलियों दवा अवश्य पिलवायें। एएनएम/आशा द्वारा बनाये गये माइक्रोप्लान के हिसाब से कार्य करते हुए लक्ष्य को पूरा करेगी। उन्होने कहा कि मलीन बस्तियों, ईट-भट्ठो पर अधिकतर बच्चे पोलियो की दवा से वंचित रह जाते है उनपर विशेष फोकस देने की जरूरत है। उन्होने क्षेत्रिय प्रभारियों अधिकारियों को मिस्ड एरिया पर फोकस करते हुए प्रयास करने को कहा तथा जहॉ-जहॉ भी बच्चे पोलियो खुराक से वचित होने की सम्भावना रहती है अथवा कोई ईश्यू आता है वहा स्वयं जाकर बातचीत करे और पल्स पोलियो की दवा बच्चो को पिलवाये। उन्होने अपने अधीनस्थो को विभिन्न क्षेत्रो मे जानेवाली टीमो के कार्यो की बराबर निगरानी करते हुए प्रगति बढाने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के जनपद स्तर से विकास खण्ड स्तर तक समन्वय बैठक और आपसी तालमेल से इस अभियान को बेहतर एवं कारगर बनाने की कोशिश करने का निर्देेश दियां । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, डीपीएम (एनएचएम), जिला
मलेरिया अधिकारी, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस, जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी,जनपदीय यूनिसेफ प्रभारी/विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रभारी गाजीपुर एवं समस्त एमओवाईसी, उपस्थित थे।