टी0बी0 टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

टी0बी0 टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में जनपदीय टी0बी0 टास्क फोर्स की बैठक राईफल क्लब सभागार में शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में क्षय रोग नियंत्रण हेतु किये जा रहे कार्याे की समीक्षा की गयी।
बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि प्रथम त्रैमास, 2019 में जनपद में कुल 5244 बलगम जॉच में निजी क्षेत्र से 196 एवं सरकारी स्वास्थ्य इकाईयों से 689 टी0बी0 रोगियो का नोटीफिकेशन किया गया तथा निजी क्षेत्र में जॉच एवं उपचार प्राप्त कर रहे समस्त क्षय रोगियों को समयबद्ध तरीके से निःक्षय इन्ट्री कराया जा रहा है। डीबीटी पेजीकरण में क्षय रोगियों ट्रीटमेंट सपोर्ट एवं प्राईवेट प्रैक्टिशनर का निःक्षय पोर्टल पर डीबीटी हेतु पंजीकरण कराया जा रहा है। नियमित रूप से निःक्षय पोषण योजना के तहत पोषण इन्सेटिव क्षय रोगियो को इलाज के दौरान भुगतान किया जा रहा है। सीबीनॉट मशीन की मासिक उपयोगिता एवं उसमें से जॉच के उपरान्त रजिस्टेन्ट मरीजो की निःक्षय पोर्टल पर शत प्रतिशत इन्ट्री करायी जा रही है तथा निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदताओ का कायर्कक्रम में पूर्ण सहभागिता हेतु नियमित सम्पर्क, राज्य औाषधि भण्डार से जनपद औषधि भण्डार एवं पीएचआई स्तर से क्षय निरोधी औषधियों के वितरण किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र मोहम्मदाबाद एवं कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी के भवन में स्थापित सीबीनॉट मशीन क्रियाशील है तथा डीआर0,टी0बी0 सेन्टर की स्थापना जिला चिकित्सालय भवन गोराबाजार में कर लिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, डीपीएम (एनएचएम), जिला मलेरिया अधिकारी, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस, जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी,जनपदीय यूनिसेफ प्रभारी/विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रभारी गाजीपुर एवं समस्त एमओवाईसी, उपस्थित रहे।