ट्रांसमिशन लाइन के टूटे तार का मरम्मत का काम शुरू

ट्रांसमिशन लाइन के टूटे तार का मरम्मत का काम शुरू

सुहवल।बीते सोमवार की देर रात्रि को गाजीपुर से होकर जमानियाँ / भदौरा उपकेन्द्रो को होने वाली 1लाख 32 हजार ट्रांसमिशन लाईन के तेज आवाज के साथ स्पार्क कर गंगा नदी में टूटकर गिरा ट्रांसमिशन लाइन के तार की मरम्मत का काम बुधवार की देर शाम को विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने शुरू कर दिया ।

मालूम हो कि उक्त ट्रांसमिशन लाईन का तार गाजीपुर से गंगा होते हुए जमानियाँ / भदौरा को करीब 45 वर्ष पहले 1975 में अनवरत आपूर्ति के लिए खींचा गया था, जो बीते 9 तारीख की देर रात्रि को करीब 11 बजे अचानक तेज आवाज के साथ स्पार्क कर टूट गंगा नदी में गिर गया यह तो संयोग रहा कि दिन में यह हादसा नहीं हुआ अन्यथा बडी घटना हो सकती थी, इसके कारण भदौरा उपकेन्द्र के अन्तर्गत आने वाले करीब 15 गाँव की आपूर्ति घंटे भर बाधित रही इस समस्या को देखते हुए विभाग ने भदौरा क्षेत्र में आपूर्ति अनवरत चलती रहे उसके लिए जमानियाँ उपकेन्द्र से उसे आपूर्ति चालू कराई, वहीं विभाग को यह पता करने में करीब 12 घंटे का समय लग गया कि कहाँ ट्रांसमिशन लाइन में फाल्ट है, जब विभागीय अधिकारियों को यह पता चला कि गंगा नदी में तार टूटकर गिरा है तब माथा ठीक गया, उनको समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे इसकी मरम्मत की जाए, बाद विभागीय आलाधिकारियों के निर्देश पर मौके का निरीक्षण कर तकनीकी विशेषज्ञों से इसकी मरम्मत का काम बुधवार से शुरु कराया लेकिन मरम्मत काम काम काफी धीमा होने से यह नहीं लगता कि जल्द हो जायेगी । ट्रांसमिशन लाइन के अधिशाषी अभियंता एस पी गुप्ता ने कहा कि मरम्मत काम शुरू कर दिया गया है जल्द ही मरम्मत पूरा करा लिया जायेगा ।