नगसर(गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगसर रेलवे क्रासिंग के ठीक पास बुधवार को करीब साढे दस बजे ट्रेन में सवार सुहवल थाना क्षेत्र के बेमुआ गाँव निवासी दुकानदार दीनबन्धु राजभर पुत्र रामबिलास राजभर उम्र करीब 26 वर्ष का ट्रेन से पैर फिसलने के कारण ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वहाँ ग्रामीणों की भीड इकठ्टा हो गई लोगों की सूचना पर मौके पर नगसर हाल्ट थानाध्यक्ष राजू कुमार मय दलबल के संग पहुँच कर युवक की पहचान में जुट गए। मृत युवक के पास मिले मोबाइल एवं ग्रामीणों के द्वारा बताए गये पहचान के आधार पर उसकी पहचान सुहवल थाना क्षेत्र के बेमुआ गाँव निवासी दीनबन्धु के रूप में हुई ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया, पति के मौत की खबर मिलते ही पत्नी लक्ष्मीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था, परिजनों के मुताबिक वह अपने गाँव बेमुआ चट्टी पर चाट चाय की दुकान के लिए रसद सहित अन्य समान के लिए दिलदारनगर के लिए ताडीघाट स्टेशन से ट्रेन के जरिए निकला अभी ट्रेन नगसर हाल्ट के पास पहुंचने वाली थी कि इसके पहले क्रासिंग के पास अचानक ट्रेन से असंतुलित होकर गिर गया जिसके कारण ट्रेन की चपेट में आ कटकर उसकी मौत हो गई ।परिजनों के मुताबिक वह चाट चाय की दुकान के सहारे किसी तरह अपने परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था, उसकी शादी डुमरावं थाना के खेवली बिहार में लक्ष्मीना के साथ लगभग पांच वर्ष पहले हुई थी जिसका गवना बीते वर्ष हुआ था, मृतक की मां गायत्री देवी घर रह मजदूरी करती है, जबकि पिता रामविलास राजभर सतना मध्यप्रदेश में एक प्राइवेट कंम्पनी में काम करते है, मृतक अपने दो भाईयों में छोटा था बडा भाई दीनदयाल घर रह मजदूरी करता है ।इस मामलें में नगसर हाल्ट थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है ।पोस्टमार्टम के उपरांत शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया ।