जमानियां।आज देश में महामारी से त्राहि-त्राहि मची हुई है ऐसे में उन लोगों के जीवन में खासी समस्या उत्पन्न हो गई है जो दिहाड़ी मजदूर हैं या यतीम मजलूम।समाज के संवेदनशील वर्ग के लोगों ने ऐसे व्यक्तियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।इसी क्रम में स्टेशन बाजार के परामर्श चिकित्सक डॉ. विजय श्याम पांडेय ने आज अपनी डिस्पेंसरी के सामने 190 पैकेट खाद्यान्न सामग्री वितरित की। खाद्यान्न सामग्री में चावल सब्जी आदि मिलाकर प्रत्येक लगभग पैकेट 7 किलोग्राम प्रत्येक में वितरित किया गया। वितरण के समय नायब तहसीलदार जमानियां, चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डेय, डॉ.अरुण कुमार,राकेश कनौजिया,सुजीत सिंह,विनोद भारती,अभिजीत कुमार सिंह,राजेश जायसवाल, अजय जयसवाल,राजेश रौनियार, मनीष शर्मा,शिव वर्मा, अरविंद वर्मा,सुनील कुमार चौरसिया आदि ने वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मदद की।
डॉ.विजय श्याम पांडेय जमानियां स्टेशन बाजार में परामर्श चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं देते हैं। आप सामाजिक कार्यों एवं लोक महत्व के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं।आपकी इसी प्रवृत्ति की देन है कि चक्का बांध स्थित गंगा घाट पर जो सीढ़ियां बोल्डर से ढक गई थी उन्हें अपने श्रम और पराक्रम से लोगों को जोड़कर उसे खोलकर पब्लिक यूज योग्य बना दिया। ऐसा नहीं कि लाग डाउन की अवधि में डॉ.पांडेय द्वारा ऐसा किया जा रहा है। आप वर्ष पर्यंत इस प्रकार के सेवा कार्य करते रहते हैं। बंदरों को भोजन,चिड़ियों को दाना पानी या इस प्रकार के लोगों की मदद आप की शगल में है जो बहुत पहले से आप करते आ रहे हैं।हमें ऐसे लोगों से सीख लेनी चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।